क्राइम डेस्क। राजस्थान इन दिनों क्राइम नगरी बनता जा रहा है हर रोज यहां महिलाओं के साथ दरिन्दगी, यौनशोषण और बलात्कार की घटनाएं सामने आती रहती है। ऐसी ही एक घटना जोधपुर शहर के खंडाफलसा से सामने आयी है जहां एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म कर देने का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार बताया लड़की के पेट में दर्द हुआ तो उसे अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टर ने लड़की की जांच की तो पता चला की लड़की 22 सप्ताह की गर्भवती है इस बात को सुनने के बाद लड़की के परिजनों के पैरों के तले से जमीन ही खिसक गई।
इसके बाद हॉस्पीटल ने इस बात की सूचना बाल कल्याण समिति को दी इसके बाद बाल कल्याण समिति की पूरी टीम अस्पताल पहुंची और और बच्ची से इस घटना के बारे में पूछा तब बच्ची ने बताया की घर के पास खिलौने बेचने बाले अंकल ने उसके साथ दुष्कर्म किया था।