एंटरटेनमेंट डेस्क:- पिछले कई दिनों से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद और बृहन्मुंबई महानगरपालिका के बीच विवाद चल रहा है। सोनू सूद के खिलाफ हाल ही में बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी बीएमसी ने एफआईआर दर्ज करवाई थी। बीएमसी ने अभिनेता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने अपनी जुहू स्थित 6 मंजिला रिहायशी बिल्डिंग को होटल में तब्दील करने का आरोप है।
इस मामले को लेकर अब बीएमसी अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ सख्त रवैया देखने को मिल रहा है। सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में बीएमसी ने बॉम्बे हाई कोर्ट में एक दायर किए गए हलफनामे में अभिनेता सोनू सूद को आदतन अपराधी बताया है। बीएमसी ने साफ कहा कि अभिनेता सोनू सूद गैर कानूनी तरीके से पैसे कमाना चाहते हैं। बीएमसी ने कोर्ट से कहा कि सोनू सूद ने लाइसेंस विभाग की बिना अनुमति के ध्वस्त किए गए हिससे को फिर से निर्मित करवाया है। उनका कहना है कि अभिनेत्री का मकसद था कि बिल्डिंग को एक होटल के तौर पर इस्तेमाल करने का है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कुछ समय पहले ही अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई थी और कहा था कि अभिनेता अपनी रिहायशी बिल्डिंग को होटल में तब्दील करना कर दिया। वहीं सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि अभिनेता का कहना है कि कुछ लोग उन्हें बदनाम करने की साजिश कर रहे है। अभिनेता के अनुसार उन्होंने कोई अवैध निर्माण नहीं करवाया है। अगर हम बात करें अभिनेता के काम की तो वो आने वाले दिनों में एक म्यूजिक वीडियो और फिल्म किसान में नजर आने वाले है। जिसमे अभिनेता का अलग अंदाज दिखाई देने वाला है।