बॉलीवुड डेस्क। अपनी फिल्मों को लेकर कम बल्कि अपे विवादित बयानों को लेकर सुर्खीयों में रहने बाली कंगना रनौत एक बार फिर एक योद्धा के रूप में नजर आने वाली हैं। आपको बता दें कि एक बार फिर कंगना 'मणिकर्णिका के दूसरे प्रोजेक्ट में काम करने वाली है।
बताते चलें कि इस बात की जानकारी खुद कंगना ने दी है उन्होंने बताया है की वह 'मणिकर्णिका रिटर्न्स - द लीजेंड ऑफ दिद्दा' में काम करेंगी इस फिल्म में भी वह लीड रोल में नजर आएंगी इस बार वह इस फिल्म में वह लोहार वंश की राजकुमारी और कश्मीर की पहली शासिका के रोल में नजर आएगी।
आपको बता दें की रानी दिद्दा को कश्मीर की पहली शासिका थी वह पैरों से अपंग होने के बावजूद भी उन्होंने महमूद गजनवी को दो बार युद्ध में हराया था इतना ही नहीं गोरिल्ला वार भी दिद्दा की ही देन है बात करें इस फिलम की तो इस फिल्म को कमल जैन ही प्रोड्यूस करेंगे और बताया जा रहा है कि खुद कंगना रनौत इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी।