बॉलीवुड डेस्क। इन दिनों अक्षय कुमार की बहुचर्तित फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग राजस्थान के जैसेलमेर में चल रही है तो वहीं अक्षय कुमार के फैंस और दर्शक इस फिल्म के रिलीज होने का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।
तो वहीं इस फिल्म को लेकर एक बात सामने आ रही है वह यह है कि फिल्म बच्चन पांडे में अहम भूमिका निभा रही अभिनेत्री कृति सैनन ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म बच्चन पांडे की शूटिंग पूरी कर ली है।
इस बात की जानकारी खुद अभिनेत्री कृति सैनन ने दी है उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा की ”अक्षय कुमार के साथ मेरी इस फिल्म की जर्नी यहीं खत्म होती है। उनके साथ मेरा समय कैसे बिता कुछ पता ही नहीं चला, क्योंकि इन सब के बीच एक फिल्म बनाने में हम सब एक परिवार बन गए थे सूर्यगढ़ पैलेस बहुत याद आएगा मुझे, हम बहुत जल्द मिलते हैं आप सभी से सीधे सिनेमाघरों में।”