बॉलीवुड डेस्क। प्रियंका चोपड़ा को आज के समय में कौन नहीं जानता उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है इतना ही नहीं प्रियंका ने अपनी अदाकारी से करोडों लोगों का तो दिल जीता ही इसके अलावा उन्होंने अपना नाम बॉलीवुड में सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभिनेत्रियों भी अपना नाम शामिल किया है।
अब आपको बता दें कि हाल ही में उनकी चरेरी बहन यानी की परिणीति चोपड़ा की आने वाली फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' के ट्रेलर रिलीज हुआ है जो कि प्रिंयका को बहुत ही ज्यादा पसंद आया है जसके चलते उन्होंने इस ट्रेलर को शेयर किया है और इसके लिए परिणीति चोपड़ा की तारीफ भी की है।
बताते चलें कि प्रियंका ने ट्रेलर को सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर करके लिखा, तुम पर गर्व है माई गर्ल। इसे देखने का इंतज़ार है। अब बात करें इस फिल्म की तो यह फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' इसी नाम से बनी अंग्रेजी फिल्म का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा के साथ कीर्ति कुल्हारी और अदिति राव हैदरी भी अहम किरादर निभाते हुए नजर आएंगी यह फिल्म 26 फरवरी 2021 को नेटफ्लिक्स पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।