धर्म डेस्क। सनातन धर्म में भगवान विष्णु का दर्जा सबसे उपर माना जाता है क्योंकी वह ही पूरी सृष्टि का संचालन करते है। विष्णु भगवान का विश्व प्रसिद्ध मंदिर जोकी उत्तराखण्ड के चमोली जनपद में अलकनन्दा नदी के तट पर स्थित बद्रीनारायण मन्दिर हैं।
जिसको लेकर एक खबर सामने आ रही है वह यह है की बदरीनाथ धाम के कपाट इस साल की 18 मई को भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे आपको बता दें की इस बात की जानकारी राज घराने के तीर्थ पुरोहितों ने दी है।
उन्होंने बताया है की 18 मई को शाम सवा चार बजे बद्रीनाथ के कपाट सभी भक्तों के लिए खोल जाएंगे इन कपाटों को विधी पूर्वक भगवान विष्णू की पूजा अर्चना करके खोले जाएंगे गौरतलब है की सर्दीयों के कारण 19 नवंबर को बदरीनाथ के कपाट बंद हुए थे जिसको 18 मई को शाम सवा चार बजे खोल दिया जाएगा।