कोरोना वैश्विक महामारी का आतंक अभी देश से खत्म ही नहीं हो पा रहा है कि एक और बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है जिसका नाम है एवियन इंफ्लूएंजा जिसे आम भाषा में बर्ड फ्लू भी कहते है इस बीमारी के चलते कई पक्षियों की मौत हो रही है। इस बीमारी न अब दिल्ली में भी अपनी दस्तक दे दी है।
आपको बता दें कि दिल्ली में पिछले ही दिनों पार्कों में कई कौवौं और बत्तखें मृत पायी गयी है जनकी जांच में इस बात की पुष्टि हुई है। इनकी मौत एवियन इंफ्लूएंजा बीमारी के कारण हुई है। दिल्ली सरकार के पशुपालन विभाग ने इन मरे हुए कौवौं और बत्तखों को जांच के लिये जालंधर की एक प्रयोगशाला में भेज दिया है जहां पर यह पुष्टी हो गई है कि इन कि मौत बर्ड फ्लू के कारण ही हुई है।
आपको बता दें कि दिल्ली सरकार पूर्वी दिल्ली स्थित मुर्गा मंडी को नौ जनवरी को ही 10 दिन के लिये इसलिए बंद कर दिया था क्योंकि सरकार को पहले से बर्ड फ्लू आशंका थी इसके अलावा दिल्ली सरकार ने यह आदेश दे दिये है की जीवित पक्षियों को दिल्ली में न लाया जाए।