न्यूज़ डेस्क:- दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर परेड में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के सभी दावे धरे के धरे रह गए हैं। किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान कई जगह बैरिकेड्स तोड़े जाने की खबरें हैं। कई स्थानों पर किसान अपने निर्धारित रूट से हटकर दिल्ली बॉर्डर में घुस आए हैं। पुलिस को कई स्थानों पर लाठीचार्ज करना पड़ा है और आंसू गैस छोड़ने पड़े हैं।
मिली खबरों के अनुसार दिल्ली में लगभग 10 स्थानों पर बैरिकेड तोड़ डाले गए हैं। कई जगहों से छिटपुट हिंसा की खबरें भी सामने आ रहीं हैं। अब तक के अपडेट के अनुसार किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर के पास बेरीकेड तोड़ डाले हैं और किसान आईटीओ तक पहुंच गए हैं। आईटीओ में भी तोड़फोड़ की खबर है। यहां पर पुलिस जीप और डीटीसी बसों को में तोड़फोड़ की गई है। यहां से किसानों के लाल किले की ओर जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।