राजस्थान न्यूज़:- पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, इन्दिरा गाँधी भवन, स्टेशन रोड, जयपुर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव लाखन सिंह मीणा, सचिव ललित तूनवाल, जसवंत गुर्जर, फूलसिंह ओला उपस्थित रहे।
इनके अलावा मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, पूर्व सांसद अश्कअली टाक, पूर्व विधायक नवरंग सिंह, महेश शर्मा बालकृष्ण खींची, राजेश चौधरी, अय्यूब खान, पं. सुरेश मिश्रा, मंजू शर्मा, संगीता गर्ग, वीरेन्द्र पूनियां, रामबिलास चौधरी, विजय सारस्वत, रायसिंह गोदारा, राजकुमार शर्मा, राजू खान, शरीफ खान, राजेश मीणा, रमेश शर्मा, जे. पी. सैनी, दीपक धीर, सत्येन्द्रसिंह जादौन, राजेन्द्र शर्मा, सुनील आमेरिया,लादूराम बैरवा सहित अनेक कांग्रेसजनों ने स्व. लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी पुष्पांजलि दी।