न्यूज डेस्क। विपक्ष में बैठी कांग्रेस भाजपा सरकार पर निशाना साधने का कोई भी मौका नहीं छोडती है वह किसी न किसी बात को लेकर भाजपा की सरकार पर निशाना साधती रहती है। अभी मध्य प्रदेश के भोपाल में 24 वर्षीय युवती के साथ हुए बलात्कार को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।
आपको बता दें की हाल ही में मध्यप्रदेश में एक 24 साल की युवती के साथ बलात्करा और उसके साथ मारपीट करने वाली रिपोर्ट का हवाला देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा बलात्कार जैसी घिनौनी घटनाओं के लिए हमेशा पीड़िता को ही जिम्मेदार ठहराती है।
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा कि, ''भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है क्योंकि भाजपा हमेशा पीड़िता को ही बलात्कार का ज़िम्मेदार ठहराती है और कार्यवाही में ढील देती है जिससे अपराधियों को फ़ायदा होता है।, ''यही है सरकार के 'बेटी बचाओ का सच।