आज कि युवा पिढी में राजनीति और लोकतंत्र की बुनियाद विकसित करने के लिए युवा संसद महोत्सव का आयोजन किया जाता है जिसमें विद्यालयों और विश्वविद्यालयों के युवा बढ़ चढकर हिस्सा लेते हैं। बता दें कि कल यानी की 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव का समापन होने जा रहा है।
आपको बता दें कि दूसरे राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव के समापन कार्यक्रम को कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के साथ लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और खेल राज्य मंत्री किरेन रिजिजू भी उपस्थित रहेंगे।
आपको बता दें कि इस समारोह के दौरान महोत्सव के तीन राष्ट्रीय विजेता भी अपने विचारों को सभी के सामने व्यक्त करेंगे। आपको बता दें कि इस महोत्सव का उद्देश्य 18 से 25 वर्ष के युवा अपने विचारों का आदान प्रदान करते है जो मतदान करने का अधिकार रखते हैं।