न्यूज डेस्क। उत्तराखंड के चमोली जिले में जोशीमठ के पास करीब 10 बजे ग्लेशियर फटने के बाद आयी बाढ में तपोवन-रैणी क्षेत्र में स्थित जल विद्युत परियोजना में काम करने वाले करीब 100-150 श्रमिक लापता हो गए हैं।
जिनमें से 15 श्रमिको को सुरक्षित बचा लिया गया है जिसमें से एक सुरंग से निकाले गए एक मजदूर ने अपनी आपबीती सुनाई है जिसकी वीडियो उत्तराखंड पुलिस ने अपने आधिकारिक टिव्टर हैंडल पर शेयर कर दिया है।
सुरंग से बाहर निकाले गए श्रमिक ने बताया कि, 'सुरंग के अंदर मलबा हमारी गर्दन तक भर गया था, मैं खुद सरिया पकड़कर बाहर आया हूं.' इसके बाद राहत कर्मियों ने उससे पूछा कि सुरंग में घबराहट तो नहीं हुई तो श्रमिक ने इसका जवाब न में दिया। गौरतलब है की रविवार को चमोली में ग्लेशियर फटने के कारण आयी बाढ में अभी भी 125 लोग लापता है जिनकी तलाश की जा रही है।