राजस्थान डेस्क। इन दिनो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान के दौरे पर है इस दौरान कल उन्होंने राजस्थान पहुचकर हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में किसान सभाओं को संबोधित किया इस कार्यक्रम में राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
लेकिन राहुल गांधी की इस सभा के दौरान एक हादसा हो गया बता दें की राहुल गांधी हनुमानगढ़ के पीलीबंगा में जहां किसानों को संबोधित कर रहे थे वहां वह जिस खाट पर बैठे थे वह टूट गई लेकिन शुक्र की बात यह रही की इस हादसे में उन्हें कोई चोट नहीं आयी।
इसके बाद उनके लिए फिर दूसरी खाट मगाई गयी इसके बाद सचीन पायलट ने इस खाट का निरीक्षण भी करते हुए दिखाई दिये की यह खाट उनके बैठने के लिए सही है या नहीं इसके बाद सचिन पायलट दूसरी खाट पर बैठ गए।