राजस्थान डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन हाल ही में राजस्थान के उदयपुर में निजी कार्यक्रम में सम्मलित हुए इस दौरान उन्होंने मुसलमानों और देश की सुरक्षा को लेकर बयान दिये हैं।
आपको बता दें की शाहनवाज हुसैन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा और कोई देश नहीं हो सकता है भारत में मुसलमान पूरी तरह से सुरक्षित है और यदि कोई असुरक्षित महसूस करता है तो वह खुद उसे भारत में सुरक्षा की गारंटी देंगे क्योंकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छा नेता मुसलमानों को कहीं नही मिल सकता है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि भारत का मुस्लिम भारत में पूरी तरह से सुरक्षित और खुश भी है, जबकि अन्य इस्लामिक देशों में ही मुसलमानों की स्थिति अच्छी नहीं है वहां उन पर अच्याचार किया जाते हैं गौरतलब है की शाहनवाज हुसैन उदयपुर में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने आए थे।