राजस्थान डेस्क। कोरोना महामारी ने देश में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपना आतंक मचा रखा है। लेकिन अब इस बीमारी का असर धीरे धीरे कम होता जा रहा है लेकिन पूरी तरह से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
राजस्थान में भी इस बीमारी का बहुत ही ज्यादा तंड़व देखने को मिल रहा है बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमण के 293 नये मामले सामने आये तो वहीं तीन लोगों की इस संक्रमण से मौत हो गई।
अब आपको बता दें कि राजस्थान में अब कोरोना संक्रमित लोगों कि संख्या तीन लाख 13 हजार 718 हो गयी वहीं तीन और लोगों की इस संक्रमण से मौत के बाद मृतकों की संख्या 2739 हो गयी है। इस बात की जानकारी चिकित्सा निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट में दी गई है।