राजस्थान डेस्क। कोरोना वैश्विक महामारी ने पूरे देश में अपना तहलका मचा रखा है इस बीमारी के चलते हर रोज कई लोगों की जान जा रही है। माना कि अब इस बीमारी का असर कम हो रहा है लेकिन इस बीमारी का संक्रमण पूरी तरह से खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।
जिसके चलते देश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए वैक्सीन बना ली गई है जो की सोलह जनवरी से लगाई जाने वाली जिसके चलते वैक्सीन की पहली खेप आज राजस्थान पहुंच गई है। चिकित्सा विभाग के आधिकारिक से मिली जानकारी के अनुसार पहली खेप पूर्वाह्न ग्यारह बजे जयपुर हवाई अड्डे पर पहुंची गई थी।
जिसके बाद वैक्सीन को कड़ी सुरक्षा के साथ सीधे आदर्श नगर स्थित स्टेट ड्रग स्टोर सेंटर ले जाया गया वैक्सीन के स्टोर पर पहुंचने के बाद वैक्सीन के कंटेनर की पूजा अर्चना की गई तथा ढोल नगाढे बजाए गये आपको बता दें कि अभी कोवैक्सीन सिर्फ बीस हजार वैक्सीन ही जयपुर आयी हैं।