राजस्थान डेस्क। केंद्र सरकार के बजट के बाद अब राजस्थान के बजट पर प्रदेश के सभी आम जन की निगाह टिकी हुई हैं राजस्थान के बजट के लिए राजस्थान के मुखिया अशोक गहलोत पहले ही कह चुके है की यह वजट किसानों और आम जन को नई सौगात देने वाला होगा।
तो वहीं इस बजट से यह उम्मीद लगाई जा रही है की अपनी बार अशोक गहलोत जालोरवासियों के लिए इस बजट में कुछ खास करने वाले है खबरो के अनुसार बताया जा रहा है कि इस बार अशोक गहलोत जलोर जिले की समस्याओँ को ध्यान में रखकर इस बजट में कुछ बडे फैसले ले सकती है।
बताया जा रहा की इस बार जालोर को ROB की सौगात इस बजट में मिल सकती है तो वहीं जालौर को एक मॉडल टाउन हॉल की भी सौगात राजस्थान सरकार इस बार दे सकती है इसके अलावा राजस्थान सरकार इस बार जालोर को कई बड़ी और नई सौगात अपने इस बजट में दे सकती है।