खेल डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2021) का 14 वां संस्करण अगले माह की 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है। जिसके चलते सभी टीमों ने अपनी तैयारियों में जोर शोर से लग गई है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है उन पांच खिलाडियों के नाम जिन्होंने आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं।
आपको बता दें की इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा छक्के लागाने खिलाडियों में साबसे पहला नाम वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल का आता है। क्योंकी क्रिस गेल आईपीएल के 132 मैचों में 131 पारियों में सर्वाधिक 349 छक्के लगा चुके हैं।
इसके बाद दूसरा नाम दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स का है जिन्होंने 169 मैचों की 156 पारियों में 235 छक्के लगाए हैं। तो वहीं तीसरा नाम भारतीय टीम के पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी का आता है उन्होंने 204 मैचों की 182 पारियों में 216 छक्के लगाए हैं।
इसके बाद भारत के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 200 मैचों की 195 पारियों में 213 छक्के लगाए है इसके बाद पांचवे नम्वर पार आते है भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली जिन्होंने 192 मैचों की 184 पारियों में 201 छक्के लगाए हैं।