खेल डेस्क। इन दिनों भारत और इंग्लैड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है जसके चलते विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम पर भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी को होने जा रहा है।
आपको बता दें की यह मैच डे-नाइट खेला जाएगा यह भारत का दूसरी टेस्ट मैच है जोकि मोटेरा स्टेडियम में खेला जाएगा इससे पहले 2019 में कोलकाता में बांग्लादेश के साथ भारत ने डे-नाइट मैच खेला था।
बता दें की दोनों टीमों पहली बार ही डे-नाइट टेस्ट मैच खेलेंगी ऐसे में किसी को नहीं पता कि इस की पिच किस तरह से रेस्पोंस करेगी बताते चलें कि भारत और इंग्लैड के बीच चार टेस्ट मैचों में से पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरे मुकाबले में इंडिया ने जीता था ऐसे में यह सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है।