खेल डेस्क। इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण एक बार फिर से पहले जैसी स्थती में आ गया है हर रोज इस संक्रमण से कई लोग संक्रमित होते जा रहे है हाल ही में कोरना वायरस ने क्रिकेट के इतिहास में विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ और क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी अपनी चपेट में ले लिया है।
जिसके चलते अब वह अस्पताल में भर्ती हो गए हैं इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने फैंस को सोशल मीडिया के जरिए दी है उन्होंने अपने फैसे से कहा, "डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा. आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं,”।
सचिन आगे कहते है की, “इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं." इसके बाद वह लिखते है की 2011 विश्व कप की 10वीं वर्षगांठ पर सभी भारतीयों और साथी खिलाड़ियों को बधाई गौरतलब है की कुछ दिनों पहले सचिन तेंदुलकर हल्के लक्षणों के साथ ही कोरोना पॉजेटिव हो गए हैं।