Ajab Gajab: भारत का एक ऐसा गाँव जहाँ ढूंढने से भी नहीं मिलते मर्द

 | 
r

बिहार के बांका जिला में एक ऐसा गांव है जहां पर आप को ढूंढने पर भी कोई पुरुष सदस्य नहीं मिलेगा। इस गांव का नाम है महोलिया जो कि कटोरिया-बांका रोड पर मौजूद है। 

a

सामान्य दिनों में यहां पर बच्चे और महिलाओं के अलावा एक आध बुजुर्ग को छोड़कर किसी पुरुष के दर्शन नहीं हो सकते। क्योंकि पूरा गांव रोजी-रोटी कमाने के लिए कोलकाता में रहता है। 

a

यह लोग कोलकाता की रसोई को मेहकाते हैं। कोलकाता के शहरी इलाके के भोज-भंडारा में महोलिया गांव के महराजों के बिना नहीं होता है। इन्हें वहां पर सभी महराज ही कहते हैं और बकायदा इनको महराज नाम उपनाम के तौर पर मिला हुआ है।