Ashok Gehlot ने केन्द्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- रुपए की कीमत में गिरावट भारत की अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक स्थिति

 | 
ashok gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट आने को लेकर केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 

सीएम गहलोत ने इस संबंध में ट्वीट कर केन्द्र सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट किया कि रुपए की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के बाद 1 डॉलर की कीमत पहली बार 80 रुपए के पार हो गई है। यह भारत की अर्थव्यवस्था के लिए चिंताजनक स्थिति है। यह दिखाता है कि मोदी सरकार के पास अर्थव्यवस्था को लेकर कोई कार्ययोजना नहीं है।

रुपये की कीमत में गिरावट से आने वाले दिनों में महंगाई और बढ़ेगी एवं विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटेगा। कमजोर होते रुपए से देश की साख भी कम होगी।
यूपीए सरकार के समय 1 डॉलर की कीमत 60 रुपए होने पर सवाल पूछने वाले आज कहां चले गए?