निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर की जनता को धमकी को लेकर BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना

 | 
bjp

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर द्वारा दूदू में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन मौके पर जनता को खुलेआम धमकी देने पर भाजपा ने निशाना साधा है। 


भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस संंबंध में ट्वीट किया कि कांग्रेस, चरित्र, चापलूसी बंदिशें। नारों पर भी पाबंदी..या तो नारों का अभाव है या लोगों का..या सोच का..या भरोसे का। कुछ तो बात है,कुछ तो ख़ास है। बोलो-भारत माता की जय,जय श्री राम। 

उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट किया कि 200 मिनी मुख्यमंत्री में से 1 मुख्यमंत्री जी की यह सलाह की कोई दूसरा नारा लगाया तो पुलिस उठाकर ले जायेगी,इससे ज्यादा पुलिस तंत्र का कांग्रेसीकरण क्या होगा?इसीलिए ही प्रदेश में अपराधी बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं। जी-हुज़ूरी और चापलूसी के बल पर कब तक टिकेगी कांग्रेस की ये झूठी शान!

गौरतलब है कि बाबूलाल नागार ने दूदू में आयोजित कार्यक्रम में जनता से कहा था कि उन्हें केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है। अन्य नारा लगाने पर पुलिस उठा ले जाएगी।