Jaipur में लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति तय करेगी BJP, कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद होगी बैठक

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इन्हें देखते हुए देश के प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भाजपा चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं। राजस्थान और इससे पहले कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की रणनीति तय करने के लिए कांग्रेस की ओर से राजस्थान के उदयपुर में चिंतन शिविर आयोजित किया जाएगा।
वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से भी कांग्रेस के चिंतन शिविर के बाद जयपुर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक की जाएगी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव और उसके पहले होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी अपनी रणनीति तय करेगी।
इस संबध में बीजेपी ने जयपुर में 20-21 मई को पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में पीएम मोदी भी वीसी के माध्यम से संबोधित करेंगे। खबरों के अनुसार, भाजपा की इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा की जाएगी। इसके तहत बैठक में 20 मई को सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ ही राज्यों के पार्टी अध्यक्ष, प्रभारी और संगठन महामंत्री मौजूद रहेंगे जबकि 21 मई को संगठन महासचिवों के साथ अलग से बैठक होगी।