Congress के चिंतन शिविर के बीच आज BJP की चूरू में जन हुंकार रैली

जयपुर। आज उदयपुर में शुरू हो रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर के बीच भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज चूरू में जन हुंकार रैली का आयोजन किया जाएगा। इस बात की जानकारी उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि गहलोत सरकार के कुशासन, बेरोजगारी, लचर कानून व्यवस्था, महंगी बिजली व पानी सहित विभिन्न जन विरोधी नीतियों के खिलाफ भाजपा चूरू की जन हुंकार रैली में आप सभी ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल हो।
वहीं राजेन्द्र राठौड़ ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि तानाशाही गहलोत सरकार ने राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल जी को जबरन उदयपुर के होटल से बाहर करके उनके विशेषाधिकार का हनन किया है। इस मामले को भाजपा संसद में पुरजोर तरीके से उठाएगी।
उदयपुर में पत्रकार वार्ता,आदिवासी क्षेत्र में मानव तस्करी, महिलाओं की खरीद फरोख्त, कुपोषण, नामांतरण, नाथद्वारा में दर्शन एवं कार्यकर्ता की मौत पर संवेदना प्रकट करने आये राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल जी को पुलिस के संरक्षण में होटल से जबरन बाहर ले जाने की घटना निंदनीय है।