Rajasthan में संगठन को मजबूत करने के लिए तीन दिन तक चिंतन करेगी Congress, राहुल गांधी सहित कई बड़े नेता पहुंचे

जयपुर। कांग्रेस का तीन दिवसीय चिंतन शिविर आज से राजस्थान के उदयपुर जिले में आयोजित होगा। इसमें कांग्रेस अपना खोया हुआ जनाधार पाने, संगठन को मजबूत बनाने और आगामी कई राज्यों में होने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनावों की रणनीति के लिए चिंतन करेगी।
इसमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल सहित पार्टी के कई दिग्गज नेता हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी सहित कई नेता इस शिविर के लिए उदयपुर पहुंच चुके हैं। उदयपुर पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस चिंतन शिविर में पार्टी के करीब 430 प्रतिनिधि शामिल होंगे।
तीन दिवसीय शिविर के दौरान विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग समूहों में चर्चा की जाएगी। इस शिविर के दौरान कई बड़े प्रस्तावों पर मोहर लगने की संभावना है। जिनमें एक परिवार-एक टिकट, एक व्यक्ति-एक पद शामिल है।
नव संकल्प शिविर, उदयपुर
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 13, 2022
साहस, संग्राम और स्वाभिमान की धन्य धरा मेवाड़ में आपका सहृदय स्वागत एवं अभिनंदन... pic.twitter.com/bkNAjFDHw7