Rajasthan Government द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जा रहा है: टीकाराम जूली

 | 
h

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य सरकार दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने के लिए पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध है। स्कूटी वितरण योजना के तहत नागौर जिले में दिव्यांगजनो को स्कूटी का वितरण होना बेहद खुशी का विषय है।

ये बात टीकाराम जूली सोमवार को नागौर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक कार्यालय में दिव्यांगजनो के स्कूटी वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनो को लाभान्वित किया जा रहा है एवं सर्वे आदि के माध्यम से दिव्यांगों की जरूरतों के बारे में पता लगाकर उनकी सहायता करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

जूली व जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के कार्यालय व छात्रावास का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में रह रही बालिकाओं से बात कर उनकी पढ़ाई व छात्रावास में मिल रही सुविधाओ के सम्बन्ध में चर्चा की। 

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री टीकाराम जूली ने जिला मुख्यालय पर स्थित जिला कारागृह का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बंदियों से संवाद करते हुए उनको दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही केबिनेट मंत्री ने जेल में कैदियों को दिया जा रहा खाना भी चखा व खाने के स्वाद व गुणवत्ता से संतुष्ट होते हुए खाने की तारीफ की। टीकाराम जूली ने कैदियों के लिए चिकित्सा सुविधा, पुस्तकालय, साफ सफाई का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।