पूरे देश में सबसे पहले राजस्थान में हमारी सरकार ने कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन योजना बहाल की: Ashok Gehlot

 | 
ashok Gehlot

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम (NPS) लागू करने से उनमें भविष्य के प्रति असुरक्षा एवं अनिश्चितता का भाव आ गया था। पूरे देश में सबसे पहले राजस्थान में हमारी सरकार ने कर्मचारी हित में मानवीय दृष्टिकोण से पुरानी पेंशन योजना (OPS) बहाल की।

तत्पश्चात छत्तीसगढ़ व झारखंड की सरकार ने भी OPS बहाल करने का निर्णय लिया है। गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर वहां के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) लागू की जाएगी।

अशोक गहलात ने मुख्यमंत्री निवास पर मंगलवार शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का स्वागत किया। इस अवसर पर धनखड़ के सम्मान में रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के बहुत से प्रमुख नेता शामिल हुए।