Mumbai के आर्थिक राजधानी होने का श्रेय राजस्थानियों और गुजरातियों को देने पर विवाद में घिरे महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी

इंटरनेट डेस्क। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी मुंबई को लेकर की गई टिप्पणी को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। मुंबई में एक कार्यक्रम में मुंबई के आर्थिक राजधानी होने का श्रेय यहां रहने वाले राजस्थानियों और गुजरातियों को देने पर उनकी आलोचना हो रही है।
इनका नाम 'कोश्यारी' है। लेकिन एक गवर्नर के तौर पर जो बोलते हैं और करते हैं उसमें थोड़ी भी 'होशियारी' नहीं होती। ये कुर्सी पर सिर्फ इसलिए बैठे हैं क्योंकि 'हम दो' के आदेश का निष्ठा पूर्वक पालन करते हैं।
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 30, 2022
pic.twitter.com/kBHMNelgxu
खबरों के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि मैं यहां के लोगों से कहता हूं कि महाराष्ट्र विशेषकर मुंबई और ठाणे से गुजरातियों और राजस्थानियों को निकाल दो तो यहां कोई पैसा बचेगा ही नहीं। ये राजधानी, जो आर्थिक राजधानी कहलाती है वो कहलाएगी ही नहीं।
भगत सिंह कोश्यारी की ये बात महाराष्ट्र की सत्ता में पक्ष और विपक्ष दोनों को अच्छी नहीं लगी है। इस बात को लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तो यहां तक बोल दिया कि कोश्यारी ने मराठियों को भिखारी बता दिया है। उन्होंने इस मामले में मुख्यमंत्री शिंद से एक्शन लेने की मांग की है।
वहीं कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस संबंध में ट्वीट किया कि इनका नाम ‘कोश्यारी’ है। लेकिन एक गवर्नर के तौर पर जो बोलते हैं और करते हैं उसमें थोड़ी भी ‘होशियारी’ नहीं होती। ये कुर्सी पर सिर्फ इसलिए बैठे हैं क्योंकि ‘हम दो’ के आदेश का निष्ठा पूर्वक पालन करते हैं।