अब इस बात को लेकर Rajendra Rathore ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना

 | 
Rajendra Rathore

जयपुर। उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने जयपुर में आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे सैनी-माली व कुशवाह समाज और राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज किए जाने की घटना को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। 

भाजपा नेता राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि राजधानी जयपुर में आरक्षण सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे सैनी-माली व कुशवाह समाज और राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस द्वारा किये गये बर्बर लाठीचार्ज की मैं कड़ी निंदा करता हूं,लोकतंत्र में सभी को विरोध-प्रदर्शन करने का अधिकार है।

जिस समाज ने अशोक गहलोत जी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाई और जिस मांग को गहलोत साहब ने उठाने के लिए समाज के लोगों को अलग-अलग समय पर निर्देश भी दिये। जब समाज के लोगों की मांगें उठी तो उस पर सकारात्मक रवैया अपनाने की बजाय उन पर देर रात्रि डंडे बरसाए गए।

बर्बर लाठीचार्ज की घटना में करीब दर्जन लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है और सरकार की इस संवेदनहीन कार्रवाई से समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों से वार्ता करने की बजाय पुलिसिया तंत्र का बेजा इस्तेमाल करने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ेगा।