उदयपुर में पुलिस कर्मियों द्वारा युवक की पिटाई करने को लेकर Rajendra Rathore ने गहलोत सरकार पर साधा निशाना

इंटरनेट डेस्क। उप नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने अब उदयपुर में एक युवक की पुलिस कर्मियों द्वारा पिटाई किए जाने को लेकर कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधा है।
उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में उदयपुर पुलिस की घोर लापरवाही व संवेदनहीनता सामने आई थी, अब एक बार फिर अपनी कार्यशैली से खाकी शर्मसार हुई है। युवक से विवाद होने पर पुलिस ने पहले उसे घर में घुसकर पीटा और फिर थाने में बर्बरता की सारी हदें पार कर डाली। pic.twitter.com/PYJbCYY5Nn
— Rajendra Rathore (@Rajendra4BJP) July 14, 2022
प्रदेश भाजपा के दिग्गज नेता राजेन्द्र राठौड़ ने इस संबंध में ट्वीट किया कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या के मामले में उदयपुर पुलिस की घोर लापरवाही व संवेदनहीनता सामने आई थी, अब एक बार फिर अपनी कार्यशैली से खाकी शर्मसार हुई है।
युवक से विवाद होने पर पुलिस ने पहले उसे घर में घुसकर पीटा और फिर थाने में बर्बरता की सारी हदें पार कर डाली। पुलिस प्रशासन के कू्ररतम आचरण की यह पहली घटना नहीं है। जयपुर के जवाहरसर्किल थाने में अमित त्यागी, नावां थाने में सुनील कुमावत, लोहावट थाने में राजू नायक और पाली के कोतवाली थाने में मुकन सिंह से मारपीट और मृत्यु होने की यह सारी घटनाएं अशोक गहलोत जी के जंगलराज का प्रमाण है।