जोधपुर हिंसा को लेकर Satish Poonia ने अशोक गहलोत पर साधा निशाना

इंटरनेट डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने राजस्थान के जोधपुर जिले में जालोरी गेट पर झंडा लगाने को लेकर हुई हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री अशेाक गहलोत पर निशाना साधा है। सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के माध्यम से सीएम गहलोत पर निशाना साधा है।
उन्होंने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री जी ने अभी उदयपुर एयरपोर्ट पर कहा कि दंगा नहीं हुआ। चाकूबाजी होना, युवक के पैर तोड़ देना, गाडिय़ां तोडऩा, पथराव करना, आगजनी होना, तलवारें लहराना, कर्फ्यू लगाना इत्यादि दंगा नहीं तो और क्या होता है गृहमंत्री जी?
सतीश पूनिया ने एक फोटो शेयर कर लिखा कि कानून का इकबाल तो नहीं है लेकिन इकबाल कायम रखने वालों पर लाठी की मार जरूर है। गहलोत राज में पिटती पुलिस। इस फोटो में एक युवक पुलिस कर्मी को लाठी से मारता हुआ नजर आ रहा है। भाजपा नेताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाया है।