सांसद Kirodi Lal Meena के इस कदम से बढ़ेगी भाजपा के बड़े नेताओं की परेशानी!

जयपुर। ईआरसीपी पर राजस्थान में मचे घमासान के बीच भाजपा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बड़ा ऐलान कर अपनी ही पार्टी के नेताओं की परेशानी बढ़ा दी है। ईआरसीपी को लेकर कांग्रेस सरकार की ओर से की जा रही बयानबाजी के बीच सांसद किरोड़ी मीणा ने 9 अगस्त को दौसा से जल क्रांति यात्रा के आगाज का ऐलान कर बीजेपी नेताओं की परेशानी बढ़ा दी है।
खबरों के अनुसार, इससे कांग्रेस की परेशानियां भी बढ़ेगी। राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा द्वारा इसी कार्यक्रम के माध्यम से दौसा से जयपुर कूच और मुख्यमंत्री आवास घेराव करेंगे। भाजपा नेताओं की परेशानी बढऩे का कारण ये है कि सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने ये कार्यक्रम अकेले अपने बलबूते पर ही करने का ऐलान किया है।
किरोड़ी लाल मीणा पहले ही जता चुके हैं कि ये कार्यक्रम भाजपा के बैनर तले आयोजित नहीं होगा। इस कार्यक्रम का ताज किरोड़ी लाल मीणा के सिर पर ही रहेगा, इससे भारतीय जनता पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं की परेशानी बढऩा तय है।