वन्यजीव संरक्षण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है : Ashok Gehlot

 | 
ak

जयपुर। राजस्थान में 2 अक्टूबर से वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है।  सीएम गहलोत ने इस संंबंध में ट्वीट किया कि मंगलवार को मुख्यमंत्री निवास पर राज्य वन्यजीव मंडल की बैठक को संबोधित किया। वन्यजीव संरक्षण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। राज्य सरकार के वन्यजीव संरक्षण में अथक प्रयासों से ही प्रदेश में टाइगर की संख्या 100 से अधिक हो गई है।

वहीं, पैंथर, ब्लैकबक, चीतल, हिरण, खरमोर  सहित अन्य वन्यजीवों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। रणथम्भौर, सरिस्का, मुकुंदरा एवं रामगढ़ विषधारी सहित प्रदेश के अभयारण्यों में आवश्यकता अनुसार कार्य योजना कार्य करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

प्रदेशभर में 2 अक्टूबर से वन्यजीव सप्ताह का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्कूली बच्चों सहित आमजन में वन्यजीवों के प्रति जिज्ञासा बढ़ाने से संबंधित रोचक गतिविधियों आयोजन किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों को पूरे सप्ताह के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिए।