afg vs pak: एशियाकप से पहले पाकिस्तान की करारी हार, अफगानिस्तान के सामने लड़खड़ा गई टीम

इंटरनेट डेस्क। पांच दिनों के बाद एशिया कप की शुरूआत होने वाली हैं और उसके पहले ही अफगानिस्तान ने ट्राई सीरीज के चौथे टी20 मैच में पाकिस्तान को 18 रन से मात दी। इस जीत में इब्राहिम जादरान (65) और सिदीकुल्लाह अतल (64) की शानदार अर्धशतकीय पारियों का अहम योगदान रहा।

दोनों के बीच 113 रन की साझेदारी अहम रही। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/5 का स्कोर बनाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 151 रन ही बना सकी। कप्तान राशिद खान, मोहम्मद नबी और नूर अहमद की फिरकी तिकड़ी ने मिलकर छह विकेट झटकेऔर पाकिस्तान की टीम साफ कर दिया।

एशिया कप की शुरूआत से पहले पाकिस्तान की यह स्थिति पीसीबी को सोचने पर मजबूर कर रही है। हालांकि एशिया कप के लिए भी टीम की घोषणा हो चुकी है और अब पाकिस्तान को सीधे मैदान में उतरना है। 

pc- espncricinfo.com