Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह का ये बयान सुन विपक्ष को आ गया पसीना, 2029 में भी एनडीए ही सत्ता में आएगा और मोदी ही....

इंटरनेट डेस्क केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को साफ कर दिया हैं कि आने वाले 2029 के चुनावों में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी और विपक्ष को एक बार फिर से विपक्ष में ही बैठना पड़ेगा। शाह के इस बयान से साफ लग रहा हैं कि आने वाले लोकसभा चुनावों की तैयारी भाजपा ने अभी से ही शुरू कर दी है। रविवार को शाह ने विपक्ष पर जमकर हमला किया। उन्होंने कहा, विपक्ष के जो लोग कहते हैं कि 5 साल सरकार नहीं चलेगी, उनसे मैं कह देना चाहता हूं कि मोदी सरकार न सिर्फ पूरे 5 साल चलेगी, बल्कि इसके बाद भी एनडीए की ही सरकार बनेगी।

क्या कहा शाह ने 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चंडीगढ़ में स्मार्ट सिटी मिशन के तहत जल आपूर्ति परियोजना का लोकार्पण करने पहुंचे अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा, 10 साल में राष्ट्र ने अनेक प्रकार की उपलब्धि हासिल की है। चांद पर झंडा फहराना हो, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करके दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देना हो, कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करना हो, राम मंदिर बनाना हो, रोड का जाल हो, हर क्षेत्र में विकास में एक नए जरिए वाला अनुभव देश की जनता ने किया है।

2029 के चुनवों के लिए क्या बोेले
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार के काम की वजह से ही 60 साल बाद कोई सरकार लगातार तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सत्ता में आई है। देश की जनता ने मोदी जी के काम पर ठप्पा लगाने का काम किया है। शाह ने कहा मैं आपको विश्वास दिलाकर जाता हूं कि विपक्ष को जो चौं-चौं करनी है करने दीजिए। 2029 में भी एनडीए ही सत्ता में आएगा.. मोदी जी ही आएंगे।

pc- tv9, india today,india today