Asia Cup 2025: हॉन्ग कॉन्ग एशिया कप से लगभग बाहर, लिटन दास की खतरनाक पारी के कारण हुआ ये खेल

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से शिकस्त देकर विजयी आगाज किया है। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद कप्तान लिटन दास (59) की अर्धशतकीय पारी के दम पर बांग्लादेश ने ये जीत हासिल की। दूसरी ओर हॉन्ग कॉन्ग लगातार दूसरी हार से टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गई है। 

हॉन्ग कॉन्ग ने मैच में पहले खेलते हुए 143 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश ने तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश टीम पावरप्ले में ही दो बड़े विकेट खो चुकी थी।

तीसरे विकेट के लिए लिटन दास और तौहीद ह्रदय ने 95 रनों की साझेदारी कर बांग्लादेश की जीत  तय की। कप्तान लिटन दास ने 39 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली। वहीं तौहीद 35 रन बनाकर नाबाद लौटे। 

pc- espncricinfo.com