Asia Cup 2025: कुलदीप यादव के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन दिखा, खासतौर से पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। 

पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 127 रन ही बना पाई। 9 विकेट में से 6 विकेट भारतीय स्पिनरों ने चटकाए। इस दौरान कुलदीप यादव ने इतिहास रच दिया। 

कुलदीप यादव ने पिछले मुकाबले की तरह यहां भी अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखी। उन्होंने हसन नवाज, मोहम्मद नवाज और साहिबजादा फरहान को आउट किया। इसके साथ ही कुलदीप यादव ने टी20 एशिया कप में बैक टू बैक 3 विकेट लेकर इतिहास रच दिया। वह ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

pc- espncricinfo.com