Asia Cup 2025: वसीम अकरम का भारतीय टीम पर आरोप, वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप में भारत से 2 बार हार झेल चुकी पाकिस्तान टीम बहुत भयंकर तरीके से झल्लाई हुई है। ऐसे में अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम पर बेईमानी करने का आरोप लगाया है।

वजह बना है फखर जमां का कैच, पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा है, जब कोई साइड एंगल उपलब्ध न हो, तो बल्लेबाज को संदेह का लाभ दिया जाना चाहिए, वे बिना चीटिंग के कभी नहीं जीत सकते हैं

मैच के दौरान भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने फखर जमां को सैमसन के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था, पारी का तीसरा ओवर डालने आए पंड्या ने तीसरी गेंद गुड लेंथ से हल्की सी बाहर की दिशा में घुमाई थी,जहां जमां पूरी तरह से चकमा खा बैठे, उन्होंने हल्के हाथों से खेलते हुए सिंगल लेने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए पीछे की सैमसन के हाथों में चली गई।

pc- hindustan