Audio viral: बैंक की महिला कर्मचारी ने आर्मी जवान को दी भद्दी गालियां, सुनकर आपको आ जाएगी शर्म, ऑडियो हो रहा...

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया का जमाना कुछ भी वायरल होने में समय नहीं लगता है। ऐसे में अभी एक ऑडियो क्लिप तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक नामचीन बैंक की महिला कर्मचारी सैन्यकर्मी से बदतमीजी करती हुई सुनाई दे रही है। महिला कर्मचारी ने सैन्यकर्मी को ग्वार तो बोला ही और ना जाने कितनी उल्टी सीधी बाते बोली।

उठ रही ये मांग
इस क्लिप के सामने आने के बाद इंटरनेट उपयोगकर्ता महिला के खिलाफ भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणियों के लिए कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि यह महिला एचडीएफसी बैंक की कर्मचारी है और वह कर्ज विवाद को लेकर सैन्यकर्मी को धमका रही थी और गाली-गलौज कर रही थी। पोस्ट में महिला की पहचान अनुराधा वर्मा के रूप में बताई जा रही है, जो मुंबई में में कार्यरत है। हालांकि राजस्थान खबरे इस क्लिप की पुष्टि नहीं करता है। 

क्या हैं ऑडियो में
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला कर्मचारी सैन्यकर्मी से कह रही हैं अनपढ़ हो इसलिए बॉर्डर पर भेजे गए हो, ऑडियो में महिला ने सैनिकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कहा, तुम अनपढ़ हो, इसीलिए तुम्हें बॉर्डर पर भेजा गया है। अगर पढ़े-लिखे होते तो किसी अच्छी कंपनी में काम कर रहे होते। तुम्हें किसी और का हिस्सा नहीं खाना चाहिए, वह पचेगा नहीं, इसीलिए तुम्हारे बच्चे विकलांग पैदा होते हैं। महिला ने आगे कहा कि वह भी रक्षा परिवार से है और सैन्यकर्मी को ताने देते हुए बोली कि अच्छे परिवार के लोग कर्ज पर नहीं जीते। उसने कहा, तुम कर्ज पर भिखारी की तरह जी रहे हो। क्या मैं तुम्हारे बाप की नौकर हूं?

pc- youtube