aus vs sa: एंगिडी और केशव महाराज के नाम दर्ज हुई ये खास उपलब्धि, ये काम करने वाली अफ्रीका बनी पहली टीम
- byShiv
- 23 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज को अपने नाम कर लिया। तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी के पांच विकेट से दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को दूसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर 84 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। एनगिडी ने 42 रन देकर पांच विकेट झटके जिससे ऑस्ट्रेलियाई टीम 278 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 12 ओवर रहते 193 रन पर ढेर हो गई।
इससे पहले केशव महाराज ने पहले मैच में पांच विकेट हॉल लिया था। अफ्रीका के दोनों गेंदबाजों का नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है। दूसरे वनडे में लुंगी एनगिडी ने मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट और एडम जंपा के विकेट लिए। उन्होंने 42 रन देकर 5 विकेट लिए।
पहले वनडे में केशव महाराज ने 33 रन देकर पांच विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसके दो गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही वनडे सीरीज में पांच विकेट लिए हैं। लुंगी एनगिडी ने दूसरी बार वनडे मैच में पांच विकेट हॉल लिया है, इससे पहले भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही यह कारनामा किया है।
pc-espncricinfo.com