Ayushman Bharat Yojana: एक साल में कितने लाख तक का करवा सकते हैं आप भी फ्री में उपचार

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार देश के नागरिकों के लिए कई योजनाएं चलाती हैं और इन योजनाओं में से ही एक हैं आयुष्मान भारत योजना। इस योजना में लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त उपचार मिलता है। इस योजना के तहत लोगों को आयुष्मान कार्ड दिया जाता है, जिसकी लिमिट 5 लाख रुपये होती है। जिस पर आपको देशभर के हजारों अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलती है।

क्या है साल भर में इलाज करवाने की लिमिट 
आयुष्मान भारत योजना के तहत हर परिवार को सालाना इलाज की एक तय सीमा दी जाती है. इस सीमा के अंदर आने वाले खर्च का पूरा बोझ सरकार उठाती है। योजना के अनुसार एक परिवार को सालभर में अधिकतम 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकता है। इस लिमिट में अस्पताल में भर्ती, ऑपरेशन, जांच और दवाइयों जैसे खर्च शामिल होते हैं।

लिमिट को क्रॉस न करे
परिवार चाहे एक सदस्य के लिए इलाज कराए या सभी सदस्यों के लिए, कुल खर्च 5 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकता। इस सीमा के खत्म होते ही बाकी खर्च मरीज को खुद उठाना पड़ता है। यानी आप साल भर में कितनी बार भी फ्री इलाज का लाभ ले सकते हैं बशर्ते वह 5 लाख की लिमिट को क्रॉस न करे।

pc- navbharat