Bangladesh: जान ले कौन हैं बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकर उज जमान, जिन्होंने कर दिया अब ये बड़ा ऐलान

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश की सियासत में बड़ी उथल पुथल मची हुई है। पीएम शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और वो बांग्लादेश छोड़कर अभी भारत में है। इसके बाद वो लदंन जा सकती है। उधर शेख हसीना के इस्तीफा देने के साथ ही वहां के आर्मी चीफ वकर उज जमान ने ऐलान करते हुए कहा कि हम एक अंतरिम सरकार बनाएंगे जो फिलहाल देश को चलाएगी। अब आज यह जानेंगे कि बांग्लादेश के आर्मी चीफ वकार उज जमान कौन हैं और कितने पढ़े लिखे है। 

इसी साल बने हैं आर्मी चीफ 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आर्मी चीफ वकर उज जमान इसी साल आर्मी चीफ बने है। 58 वर्षीय वकार उज जमान ने 23 जून को बांग्लादेश के आर्मी चीफ के रूप में कार्यभार संभाला। वकार उज जमान का जन्म 1966 में ढाका में  हुआ था। उनकी शादी जनरल मुहम्मद मुस्तफ़िज़ुर रहमान की बेटी सरहनाज कमालिका ज़मान से हुई। जनरल मुहम्मद मुस्तफ़िज़ुर रहमान 1997 से 2000 तक बांग्लादेशी सेना प्रमुख थे। 

रह चुके हैं चीफ ऑफ जनरल स्टाफ 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सेना प्रमुख बनने से पहले, वकार उज जमान छह महीने से कुछ अधिक समय तक चीफ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ के रूप में भी काम कर चुके है। उस समय उन्होंने अन्य बातों के अलावा, सैन्य अभियानों और खुफिया जानकारी, संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में बांग्लादेश की भूमिका और बजट की देखरेख की थी। जानकारी के अनुसार ज़मान ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय विश्वविद्यालय से डिफेंस स्टडीज में मास्ट डिग्री और लंदन के किंग्स कॉलेज से मास्टर ऑफ आर्ट्स इन डिफेंस स्टडीज की पढ़ाई की है।

pc- wionews.com