Bihar Elections 2025: सीट शेयरिंग पर चिराग के बदले राग, कहा प्रधानमंत्री हैं तो उन्हें अपने सम्मान की चिंता नहीं

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने जा रहा हैं तारीखों का ऐलान हो चुका हैं और अब एनडीए में सीट शेयरिंग पर चर्चाओं का दौर जारी है। अब सभी पार्टियों में सीट बंटवारे को लेकर सुगबुगाहट तेज है। बिहार में एनडीए के अंदर सीट बंटवारे पर बातचीत अंतिम चरण में पहुंच गई है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो नई दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान से फिर से मुलाकात हुई। मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि बातचीत सकारात्मक माहौल में चल रही है और हर एक बिंदु पर चर्चा की जा रही है।

हम सभी छोटे मुद्दों, सीटों, उम्मीदवारों और प्रचार पर चर्चा करना चाहते हैं। मीडिया के सवालों पर उन्होंने जोर देकर यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने पर उन्हें अपने सम्मान की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है, और इसलिए उन्हें किसी बात की चिंता नहीं है।

pc- parbhat khabar