Follow Us:

BMCM OTT Release: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ये एक्शन फिल्म होने जा रही ओटीटी पर रिलीज, जान ले आप भी तारीख

इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां दर्शकों को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आई थी। ऐसे में कई लोगों ने इस फिल्म के लिए ज्यादा पैसा खर्च करना भी सही नहीं समझा और फिल्म नहीं देखी। लेकिन अगर आपको अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को देखना हैं तो आप ओटीटी पर देख सकते है।

जी हां आपका इंतजार समाप्त हो चुका है, अब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। मेकर्स ने फिल्म की ओटीटी रिलीज की घोषणा कर दी है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर 6 जून को दस्तक देगी। दर्शकों को इस एक्शन फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था। 

वैसे अभी अन्य भाषाओं में इसके प्रीमियर के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। वैसे ये फिल्म बॉक्स पर अपना बजट निकलने में भी असफल साबित हुई थी। अब देखते हैं कि ओटीटी पर फिल्म कैसा प्रदर्शन करेंगी।  

pc- aaj tak