Congress: जयराम रमेश अमित शाह के खिलाफ क्यों कर रहे विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने राज्यसभा सभापति को एक पत्र लिखा हैं और उसमें केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही की मांग की है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शुक्रवार को राज्य सभा में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम 187 के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई। जयराम रमेश ने इसके लिए सभापति को पत्र लिखा है।

क्या लिखा हैं पत्र में 
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पत्र में लिखा कि 31 जुलाई को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में हुई भूस्खलन की घटना को लेकर अपनी बात रखी थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्व चेतावनी प्रणाली पर कई दावे किए जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे केंद्र सरकार ने वायनाड में हुई त्रासदी से पहले ही अलर्ट जारी किए जाने के बावजूद भी केरल सरकार ने उनका इस्तेमाल नहीं किया है।

जयराम रमेश ने क्या दावा किया?
मीडिया रिपोटर्स की माने तो कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने आगे लिखा कि इन दावों की मीडिया में बड़े पैमाने पर तथ्य-जांच की गई है। जयराम ने कहा कि ऐसे में यह स्पष्ट है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केंद्र सरकार द्वारा जारी पूर्व चेतावनी पर अपने बयानों से राज्यसभा को गुमराह किया है जो पूरी तरह से झूठे साबित हुए हैं। राज्यसभा सदस्य जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि यह अच्छी तरह से सबको जानकारी है कि किसी मंत्री या सदस्य द्वारा सदन को गुमराह करना विशेषाधिकार का उल्लंघन और सदन की अवमानना माना जाता है।

pc- bhaskar, india tvf news,Mint