Crime News: बहन की भेजी राखी लेने जा रहा था भाई, लेकिन रास्ते में ही हो गया मर्डर, गोलियों की आवाज से...

इंटरनेट डेस्क। बिहार के सीवान जिले में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड़े पड़े है। इस घटना के बारे में जैसे ही लोगों को पता लगा तो उनके होश उड़ गए। जानकारी के अनुसार जीरादेई थाना क्षेत्र के रेपुरा गैस एजेंसी के समीप बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने युवक विपेन्द्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना उस समय हुई जब विपेन्द्र अपनी बहन द्वारा भेजी गई राखी लाने के लिए अपने दोस्त के साथ बाइक से जा रहा था।

क्या हुआ था
जानकारी के अनुसार विपेन्द्र सिंह अपने दोस्त के साथ बाइक पर सवार होकर बहन द्वारा भेजी गई राखी लेने जा रहा था, गैस एजेंसी के पास दो नकाबपोश अपराधी, जो बाइक पर सवार थे, उन्होंने अचानक विपेन्द्र पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी, गोली लगने से विपेन्द्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दोस्त ने भागकर अपनी जान बचाई और परिजनों को घटना की जानकारी दी।

पुलिस की कार्रवाई
सूचना मिलते ही जीरादेई थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से गोली के खोखे समेत अन्य सबूत जुटाए हैं, प्रारंभिक जांच में इसे आपसी रंजिश या सुनियोजित हत्या का मामला माना जा रहा है, हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

pc- punjabkesari.in