Delhi: एक तरफा प्यार में चली गई 15 साल की लड़की की जान, युवक ने बरसा दी उस पर...
- byShiv
- 06 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली का जहांगीरपुरी इलाका फिर से सुर्खियों में है। यहां एक 15 साल की मासूम लड़की को एक तरफा प्यार के चक्कर में मौत के घाट उतार दिया गया। साधारण सी लड़की जो अपने परिवार के साथ जहांगीरपुरी के डी ब्लॉक में रहती थी, एक दिन उसकी तबीयत कुछ खराब हो गई, उसने अपनी सहेली नेहा को साथ लिया और पास के एक डॉक्टर के क्लीनिक पर दवा लेने चली गइ,. दोनों सहेलियां बातें करते हुए क्लीनिक पहुंचीं. अचानक क्लीनिक के दरवाजे से एक 20 साल का युवक आर्यन तेजी से अंदर घुसा, आर्यन ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाली और रिया पर ताबड़तोड़ चार गोलियां दाग दीं। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका दहल गया।
क्या था पूरा मामला
जाानकारी के अनुसार नेहा और कुछ अन्य लोग रिया को तुरंत उठाकर पास के बाबू जगजीवन राम अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना मिलते ही जहांगीरपुरी थाने की टीम मौके पर पहुंची, पता चला कि आर्यन भी डी ब्लॉक में ही रहता था, कुछ समय पहले दोनों में दोस्ती थी लेकिन हाल ही में उनके बीच कुछ अनबन हो गई थी, रिया के परिवार का कहना है कि आर्यन उसे बार-बार परेशान करता था, उनका कहना था कि यह एक तरफा प्यार का मामला था।
लड़के की तलाश जारी
इधर लड़की की हत्या के बाद आरोपी की तलाश जारी है। बताया जा रहा हैं की आर्यन और लड़की अलग-अलग समुदायों से थे इसलिए पुलिस ने इलाके में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है। अब पुलिस आर्यन की तलाश में जुटी है, क्लीनिक के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
pc- mediahelpingmedia.org