IBPS क्लर्क वैकेंसी बढ़कर हुई 13,000 से ज्यादा , यहां रिवाइज्ड स्टेट-वाइज वैकेंसी देखें

PC: Linkedin

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट भर्ती 2025 के लिए वैकेंसी को आधिकारिक तौर पर 10270 से बढ़ाकर 13,533 पोस्ट कर दिया है। उम्मीदवार IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर रिवाइज्ड वैकेंसी नोटिस देख सकते हैं। IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 लाइव अपडेट्स

ऑफिशियल नोटिस में बताया गया है कि अपडेटेड वैकेंसी सिर्फ़ अंदाज़ा है और इसमें हिस्सा लेने वाले बैंकों द्वारा बताई गई जानकारी के आधार पर बदलाव हो सकता है। हालांकि, प्रोविज़नल अलॉटमेंट बैंकों द्वारा बताई गई असल वैकेंसी के आधार पर किया जाएगा।

राज्य-वार वैकेंसी डिटेल्स:

STATEVACANCY
ANDAMAN & NICOBAR15
ANDHRA PRADESH409
ARUNACHAL PRADESH36
ASSAM373
BIHAR748
CHANDIGARH13
CHHATTISGARH298
DADRA & NAGAR HAVELI AND DAMAN & DIU43

अपडेटेड वैकेंसी के अनुसार, सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी उत्तर प्रदेश में हुई है, जहाँ 2,346 वैकेंसी हैं, इसके बाद कर्नाटक में 1,248, तमिलनाडु में 1,161, महाराष्ट्र में 1,114 और पश्चिम बंगाल में 992 वैकेंसी हैं।

यहाँ यह बताना ज़रूरी है कि इंस्टीट्यूट जल्द ही IBPS क्लर्क प्रीलिम्स रिजल्ट 2025 जारी कर सकता है। जो उम्मीदवार कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स की प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे, वे रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे।

IBPS ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट्स की प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर 2025 को आयोजित की थी।

परीक्षा में 100 अंकों के ऑब्जेक्टिव टेस्ट थे। कुल टेस्ट की अवधि एक घंटे थी और इसमें तीन सेक्शन थे: इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एबिलिटी और रीजनिंग एबिलिटी।

ज़्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को IBPS की ऑफिशियल वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।