ind vs aus: भारत ऑस्टेलिया के बीच कब से शुरू होगी टी20 सीरीज, जाने क्या हैं पूरा शेड्यूल और समय
- byShiv
- 27 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब टी20 सीरीज खेली जाएगी। इसमें पांच मुकाबले खेले जाएंगे। भले ही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टी20 में टीम इंडिया वापसी करना चाहेगी। ये मैच कब खेले जाएंगे, ये बात आप जान लीजिए। साथ ही मैचों के टाइम पर भी एक नजर डाल लीजिए।
आगाज होगा 29 अक्टूबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज का आगाज 29 अक्टूबर से होने जा रहा है। चूंकि सीरीज पांच मैचों की है, इसलिए ये अक्टूबर से शुरू होकर नवंबर तक चलेगी। साथ ही टीम इंडिया भी बदली बदली सी नजर आएगी। जहां वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे थे, वहीं अब टी20 में कमानसूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी।
टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 29 अक्टूबर को कैनबरा में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच 31 अक्टूबर को मेलबर्न में होगा। दो नवंबर को सीरीज का तीसरा मैच होबार्ड में खेला जाना तय हुआ है। 6 नवंबर गुरुवार को सीरीज का चौथा मैच गोल्ड कोस्ट में होगा। इसके बाद शनिवार यानी 8 नवंबर को ब्रिस्बेन में सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा। बात करें तो वनडे सीरीज भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े नौ बजे से शुरू हो रही थी। लेकिन अब टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के सभी मुकाबले भारतीय समय अनुसार दोपहर एक बजकर 45 मिनट से शुरू होंगे।
pc- espncricinfo.com






